TRITIYA SOPAN

Tritiya Sopan Requirements

1) Camp Craft:

Demonstrate:
(i) Whipping other method than by the one done in Pratham Sopan.
(ii) Draw hitch, Fireman’s chair knot, Man harness knot and splicing-eye, back, short.
(iii) Pitching, striking and packing a tent or improvise shelter enough for two persons to sleep in.
(iv) Make a Trestle and a rope ladder with the help of another Scout.

2) Swimming:

(i) Swim 50 meters.
(ii) Know the safety rules of swimming and
(ii) Know hoe to prevent, minimize and deal with muscle cramps.

OR

Earn one of the following Proficiency Badges:

(i) Athlete (ii) Camel Man (iii) Climber (iv) Gymnast (v) Hiker (vi) Games Leader (VII) Yoga

3) Estimation

(i) Estimate any given two heights/depths not more than 30 mtrs.
(ii) Two weights not more than 2 kg.
(iii) Two different types of things in number. (Items such as coins, marbles, biscuits, etc.

4) First Aid

(i) Treat for shock, fainting, chocking.
(ii) Deal with simple fracture of arm, collarbone and jaw fracture
(iii) First Aid for cases of drawing and electric shock.
(iv) Demonstrate mouth to mouth resuscitation.

5) Mapping

(i) Map Reading, knowledge of scale, conventional signs, contours and grid references. Be able to read a tourist map or Survey of India map and follow a given route or lead a person. 
(ii) Map Making: Triangulation, Plane Table and Road Traverse methods.

6) Pioneering:

(i) Demonstrate use of knife and axe and their safety rules.
(ii) Build two Patrol Pioneering Projects and demonstrate their uses.

7) Participate in an overnight Troop camp.

8) Hike: Undertake with another Scout a cycle hike for 30 kms. And submit report to the Scout Master within 10 days. A Hike on foot with another Scout for 10 kms, and submit a report to Scout Master within 10 days.

OR

A Hike on foot with another Scout for 10 kms, and submit a report to Scout Master within 10 days.

9) Cooking: Cook in the open, meals enough for four persons.

10) Plan and participate in Patrol Expedition.

11) Participate in a night game.

12) Signaling: Send and receive a message through Semaphore code containing at least 25 words.

13) Quality for any two of the following Proficiency Badges one from each group:

Group A

i) Civil Defense ii) Community Worker iii) Pioneer iv) World Conservation

Group B

i) Citizen ii) Book Binder iii) Naturalist iv) Path finder

14) Complete any one of the following and prepare a log book.

(i) Talk on National Integration to your Group.
(ii) Talk in a Troop Campfire or tell the story of a Prophet.
(iii) Discuss in your Patrol-in-Council how Scouting develops National Integration.
(iv) Lead your Patrol to a nearby place of historical/social/religious or industrial importance and discuss about, what it speaks of.

15) Show the knowledge of Scouting in India.

16) Serve as Dwitiya Sopan Scout for at least 9 months.

तृतीय सोपान का पाठ्यक्रम

  1. पायनियरिंग(Pioneering):
    a) निम्नलिखित गांठे बांधना तथा उनका उपयोग आना चाहिए:
    फिशरमैन की चेयर नोट (Fisherman’s Chair Knot), Man Harness Knot, Bowline on a bite, ड्रॉ हिच
    b) विकर्ण लैशिंग बांधना, प्रदर्शन करना तथा उसका उपयोग पता होना चाहिए।
    c) रस्सी के सिरों को बांधने (whipping) की अन्य विधि जो प्रथम सोपान में काम ना ली गई हो
    d) कम से कम तीन डंडियों का उपयोग करके झंडा मस्तूल(Flag Mast) बनाना तथा फ्लैग ब्रेक के बारे में बताना तथा प्रदर्शन करना
    e) अपने लिए अस्थाई टेंट बनाना
    f) रस्सी के सिरों को जोड़ने की एक विधि आनी चाहिए: Eye/Back/Short

2.
(I) तैराकी(Swimming):
a. 50 मीटर तैरना
b. तैराकी में सुरक्षा नियमों की जानकारी
c. मांसपेशियों की चटक का इलाज जानना
अथवा
(II) निम्नलिखित में से कोई एक प्रवीणता बैज हासिल करना
i. एथलीट (Athlete)
ii. कैमल मैन (Camel Man)
iii. क्लाइंबर (Climber)
iv. जिम्नास्ट (Gymnast)
v. हाईकर (Hiker)
vi. गेम्स लीडर (Games Leader)
vii. योग (Yoga)
viii. साइकिलिस्ट (Cyclist)

  1. अनुमान लगाना(Estimation):
    अनुमान लगाने के जाने-माने तरीकों का उपयोग करते हुए ऊंचाई, गहराई, चौड़ाई, अंकों तथा वजन का अनुमान लगाना
  2. प्राथमिक उपचार (First Aid):
    a) आपातकालीन स्थिति से निपटना आना चाहिए जैसे डूबना, विद्युत करंट लगना, सामान्य झटके, वाहनों से दुर्घटना तथा किसी का आग में फंस जाना व झुलस जाना
    b) दम घुटने पर इलाज करना
    c) गले की हड्डी, ऊपरी भुजा, नीचे की भुजा, कूल्हों तथा टांग के नीचे साधारण फ्रैक्चर होने पर प्राथमिक उपचार करना
    d) हीट स्ट्रोक तथा सनस्ट्रोक (लू) का इलाज
    e) ह्रदय फुफ्फुसीय चिकित्सा(Cardio Pulmonary Resuscitation) का प्रदर्शन करना
    f) अचेत व्यक्ति को सही हालत में लाना
    g) पीड़ितों को ले जाना एक बचाव कर्मी और दो बचाव कर्मी
  3. मैपिंग(Mapping):
    जीपीएस मैप को एक्सेस कर पाना तथा इसके बताए हुए रास्ते को सही से अनुसरण कर पाना
    अथवा
    समतल टेबल विधि या कम्पास की सहायता से ट्रायंगुलेशन विधि का उपयोग करके कृषि क्षेत्र का नक्शा बनाना
    अथवा
    रोड़ यात्रा विधि या गिल्वेल्ल स्केच का उपयोग करते हुए कम से कम 4 किमी रास्ते का स्केच बनाना
  4. बातचीत(Talk):
    ट्रूप मीटिंग के दौरान निम्नलिखित विषयों पर लगभग 5 मिनट तक बातचीत की जाए:
    a) राष्ट्रीय एकता
    b) बाल उत्पीड़न
    c) मादक पदार्थों का सेवन
    d) भविष्य का स्काउट प्रशिक्षण
    e) लैंगिक समानता
    f) बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा तथा बाल मजदूरी
    g) मुझे मुक्त किया जाए (Free Being Me)
  5. बाहरी गतिविधियां(Out of Doors):
    a) एक रात के लिए पेट्रोल कैंप(शिविर) के लिए योजना बनाना
    b) अपने ट्रूप सदस्यों या पेट्रोल सदस्यों के साथ एक दिन में 10 किमी पैदल हाइक करना, खाना पकाना व चाय बनाना। एक रिपोर्ट तैयार करना तथा एक सप्ताह के अंदर इसको जमा करना। हाइक का रास्ता परीक्षक द्वारा दिया जाएगा
    c) रात्रि खेल में भाग लेना
  6. खाना पकाना(Cooking)
    Backwoodsman विधि का उपयोग करते हुए अपने पेट्रोल के लिए खाना पकाना
  7. संकेत(Signaling ):
    बक्कल (Morse) के संकेत सीखना तथा 10 शब्दों के साधारण संदेश भेजना तथा प्राप्त करना
  8. दक्षता बैज(Proficiency Badges) :
    निम्नलिखित दक्षता बैजों से कोई दो बैज क्वालीफाई करने होंगे। प्रत्येक ग्रुप से एक दक्षता बैज क्वालीफाई करना होगा।
    समूह – क
    i. नागरिक सुरक्षा (Civil Defence)
    ii. सामुदायिक कार्यकर्ता(Community Worker)
    iii. पारिस्थितिकी विज्ञानी(Ecologist)
    iv. नाविक(Oarsman)
    v. मार्गदर्शक(Pioneer)
    vi. विश्व संरक्षण (World Conservation)
    vii. सुरक्षा ज्ञान(Safety Knowledge)
    viii. आत्मरक्षा(Self Defense)

समूह – ख :
i. नागरिक (Citizen)
ii. जिल्द साज(Book Binder)
iii. प्रकृतिवादी(Naturalist)
iv. रास्ते की खोज करने वाला(Path Finder)
v. एड्स जागरूकता(AIDS Awareness)
vi. स्वस्थ आदमी(Healthy Man)
vii. ड्रग्स जागरूकता(Drug Awareness)
viii. नाविक(Boatman)
ix. कंप्यूटर जागरूकता(Computer Awareness)

  1. ज्ञान(Knowledge):
    a) भारत में स्काउटिंग तथा स्काउट आंदोलन के विश्व संगठन के बारे में जानकारी
    b) जब एटीएम तथा मोबाइल उपयोग कर रहे हो तो उनसे संबंधित सुरक्षा नियमों को जानना वह समझना
    या
    बेसिक इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों को उपयोग करना, प्रशिक्षित वयस्क की देखरेख में घर के लिए छोटे गैजेट बनाना
  2. आग(Fire):
    निम्नलिखित में से कोई तीन पूर्ण करना
    a) आग से संबंधित बचाव व सुरक्षा के नियम
    b) आग को बुझाने में बकेट चैन विधि का प्रदर्शन करना
    c) सूखी घास में लगी आग को काबू में करना
    d) अग्निशमन यंत्र के प्रकार तथा उनको उपयोग करना
  3. सेवाएं(Service):
    क्षय रोग(Tuberculosis) के बारे में जानना व समझना, लक्षण, इलाज तथा फैलने से बचाव के उपाय तथा Directly Observed Treatments(DOTs) के बारे में जानकारी

समुद्री स्काउट(Sea Scout ):
तृतीय सोपान के टेस्ट के साथ-साथ समुद्री स्काउट को निम्न चीजें पता होनी चाहिए:
1) 30 मीटर तैराकी
2) गोता लगाना सीखना
3) विभिन्न प्रकार की Boats, पतवार व Sails, तथा एंकर्स का ज्ञान
4) Semaphore विधि से सांकेतिक भाषा सीखना
5) दिशा ज्ञात करने के लिए कोई तीन तारामंडल को जानना

वायु स्काउट(Air Scout):
तृतीय सोपान स्काउट टेस्ट के साथ एक वायु स्काउट को निम्न बातें पता होनी चाहिए:
1) उड़ान का इतिहास
2) हवाई जहाज की थ्योरी
3) वायुयान सुरक्षा विधि की जानकारी
4) राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमानों की सामान्य जानकारी

टिप्पणी:
i. प्रशिक्षण काउंसलर तथा स्थानीय संस्था या जिला संस्था द्वारा नियुक्त स्वतंत्र परीक्षक तृतीय सोपान का टेस्ट लेगा तथा संतोषजनक व सफलतापूर्वक टेस्ट होने पर परीक्षक एक प्रमाणपत्र देगा तथा इसी के साथ ही स्काउट को तृतीय सोपान बैज प्रदान कर दिया जाएगा।
ii. तृतीय सोपान बैज में संप्रतीक तथा लॉरेल से घिरा हुआ द्वितीय सोपान बैज जैसा स्क्रोल होता है।
iii. तृतीय सोपान बैज को द्वितीय सोपान बैज के स्थान पर बाएं हाथ की बाजू पर पहना जाता है।