PRATHAM SOPAN

PRATHAM SOPAN

Pratham Sopan Requirements

1) Learn about your Patrol its Flag, yell or song and corner. 
2) Know general rules of health, Practice B.P’s six exercises or Six Asanas or Surya Namaskar. 
3) Learn and practice Hand signals and whistle Signals, 
4) Lean wood craft signs and follow a track. 
5) Whip the ends of a rope. 
6) Tie and show uses of reef knot, sheet bend, clove hitch, sheep shank, bowline, fisherman’s knot and round turn and two half hitches. 
7) Participate in Troop Games. 
8) Practice orderly movements and simple drill for smartness. 
9) Know the contents of the First-Aid Box. Demonstrate the use of roller bandages and triangular bandages collar and cuff sling and triangular suspension sling. Render first aid for cuts and scratches. 
10) Participate in two patrol outdoor meetings or a patrol day-hike. 
11) Make a gadget or handicraft useful at home.
12) Adopt for purpose of keeping clean a park or a water-point or a bus stop or any other public spot or a Building for a week. Or observe for at least a month breeding places of mosquitoes and flies and look to its cleanliness. 
13) Participate in any two of the following activities. 

(i) Undertake a nature study project in consultation with your Patrol leader.
(ii) Discuss with your Scoutmaster and render some service involving any one of the points of Scout Law and submit a report to your Scout Master.

प्रथम सोपान का पाठ्यक्रम

  1. अपने आप की देखभाल (Looking After Yourself):-
    a. घर पर अपने कर्तव्यों को सही से बताने में समर्थ हो।
    b. अपने बिस्तर को ठीक से रख सके।
    c. व्यक्तिगत स्वच्छता से संबंधित स्वास्थ्य के नियम जानता हो।
    d. बीपी- 6 व्यायाम करना जानता हो तथा योग/आसन/सूर्य नमस्कार आदि करना जानता हो।
    e. बटन लगाना जानता हो।
    f. जूतों को साफ करना तथा पॉलिश करना जानता हो।
    g. निजी प्राथमिक उपचार किट बना सके तथा इसके सामान की जानकारी रखता हो।
    h. प्राथमिक उपचार की परिभाषा तथा इसके गोल्डन नियमों की जानकारी हो।
  2. अनुशासन (Discipline):-
    a. अपने पट्रोल के बारे में जानकारी हो, पट्रोल झंडा, निनाद (Yell), गीत, पट्रोल कोना, पट्रोल के चिल्लाने की आवाज (Patrol Cry) आदि की जानकारी हो तथा Patrol in Council में भाग लेना चाहिए।
    b. हाथ तथा सीटी के संकेतों की जानकारी तथा उनका अभ्यास।
    c. कदमों की ड्रिल: सावधान, विश्राम, आराम से, दाहिने मुड़, बाएं मुड़ तथा पीछे मुड़।
    d. टोली (ट्रूप) में हिस्सा लेना तथा पट्रोल गेम ।
  3. रस्सी के कार्य (Rope Work):-
    a. रस्सी के सिरों को बांधना (Whipping)
    b. निम्नलिखित गाँठे लगाना तथा प्रदर्शन करना: रीफ़ नोट (Reef Knot), शीट बैंड (Sheet Bend), क्लोव हिच (Clove Hitch), Bowline, शीप सैंक (Sheep Shank), फिशरमैन गांठ, Round Turn और Two Half Hitches
    c. शीयरलैशिंग Mark-I व Mark-II को लगाना तथा प्रदर्शन करना।
    d. कोई गैजेट या हस्तशिल्प बनाना जो घर पर उपयोग हो सके ।
  4. सेवा (Service):
    a) अपने विद्यालय या मुख्यालय में स्काउट मास्टर के निर्देश में एक ट्रूप सेवा प्रोजेक्ट पूर्ण करना।
    b) साधारण कटे हुए, जले हुए या नाक से खून बहना आदि को डील करना।
    c) माता-पिता की सहायता से 1 सप्ताह के लिए घरेलू जिम्मेदारियां लेना, जैसे खाना पकाना, जल संग्रहण, अतिथि सत्कार, स्वच्छता आदि।
    d) निम्नलिखित गतिविधियों में भाग लेना:
    i. स्काउट मास्टर से बातचीत करके कुछ सेवाएं प्रदान करना, जिसमें स्काउट नियम का कोई एक बिंदु शामिल हो तथा इसकी रिपोर्ट स्काउट मास्टर को जमा करें।
    ii. अपने पेट्रोल लीडर से परामर्श लेकर प्रकृति के अध्ययन का प्रोजेक्ट करना तथा इसकी रिपोर्ट 10 दिन के अंदर जमा करना।
    या
    किसी ग्राम पंचायत समिति/खंड/ नगर पालिका/ नगर समिति ऑफिस का भ्रमण करना तथा ऐसे सार्वजनिक संगठनों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी लेना तथा 10 दिन के भीतर इसकी रिपोर्ट स्काउट मास्टर को सौंपना।
  5. संवाद (Communication):
    पीसीओ (PCO) तथा मोबाइल फोन को इस्तेमाल करना आना चाहिए तथा इनसे मिलने वाली सुविधाओं से परिचित होना चाहिए।
  6. बाहरी गतिविधियां (Out of Doors):
    a) सामान्य लकड़ी से बने संकेतों की जानकारी तथा अपने पट्रोल के साथ निशानों या संकेतों का अनुसरण करते हुए कम से कम आधा किलोमीटर की दूरी तय करना।
    b) पैदल यात्रियों के लिए सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी तथा उनका पालन करना।
    c) प्रकृति के अध्ययन तथा इसके संकेतों में हिस्सा लेना।
    नोट :
    i. प्रथम सोपान टेस्ट को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद स्काउट को स्काउट मास्टर जो परीक्षक हो, उसकी अनुशंसा पर स्थानीय जिला संस्था द्वारा प्रथम सोपान बैज प्रदान किया जाता है।
    ii. प्रथम सोपान बैज पर देवनागरी लिपि में “तैयार” शब्द लिखा होता है, जिसको बाएं बाजू के बीच में कंधे और कोहनी के बीच में पहना जाता है।

समुद्री स्काउट (Sea Scout) :
उपरोक्त लिखित टेस्ट के साथ समुद्री स्काउट को निम्न टेस्ट क्वालीफाई करने होते हैं:

  1. समुद्री स्काउटिंग की सामान्य जानकारी
  2. पानी से सुरक्षा के एहतियात
  3. पानी से डर ना होना, पानी से डर निकालना

एयर स्काउट (Air Scout):
प्रथम सोपान टेस्ट के साथ एयर स्काउट को निम्नलिखित टेस्ट क्वालीफाई करना होता है:

  1. एयर स्काउटिंग का सामान्य ज्ञान
  2. कम से कम 10 अलग-अलग तरीके के एयरक्राफ्ट के फोटोग्राफ एकत्रित करना
  3. हमारी वायु सेना का सामान्य ज्ञान पता हो इसके रैंक, बैज तथा झंडे का ज्ञान हो
  4. हमारे देश के वायु सेना द्वारा/नागर विमानन द्वारा उपयोग किए जाने वाले 10 वायुयानों की पहचान या जानकारी
  5. स्काउट मास्टर द्वारा तय किए गए समय में देखे गए एयरक्राफ्ट की लॉग बुक बनाना