Category Archives: scout and guide

BS&G Flag Day 2022

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थापना दिवस क्यों मनाया जाता है ?

स्काउट्स आंदोलन के संस्थापक लॉर्ड रॉबर्ट स्टीफेन्सन स्मिथ बेडन पॉवेल थे। विश्व मे स्काउटिंग की शुरुआत 1907 में एवं गाइडिंग की शुरुआत 1910 में हुई थी। 

भारत मे स्काउटिंग की स्थापना 1909 में और गाइडिंग की स्थापना 1911 में हुई थी। स्काउट आंदोलन के नाम से कई अन्य स्काउट संगठन शुरू की गई जैसे- बॉयज स्काउट एसोसिएशन, सेवा समिति स्काउट एसोसिएशन, हिंदुस्तान स्काउट गाइड एसोसिएशन इत्यादि अन्य संगठन।

सभी स्काउट संगठन का एकीकरण का प्रयास शुरू किया गया। 07 नवंबर 1950 को बॉयज स्काउट एसोसिएशन और हिंदुस्तान स्काउट गाइड संगठन का एकीकरण करके “भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ” संगठन का नाम दिया गया। तब से समस्त भारत वर्ष में 07 नवंबर को स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है।